टीवीएस मोटर (TVS Motor) के निदेशक मंडल की बैठक 01 नवंबर को होगी।
उस बैठक में वित्त वर्ष 2017-18 के लिए लाभांश, यदि हो, पर विचार किया जायेगा। लाभांश घोषित होने पर कंपनी इसका भुगतान 09 नवंबर को करेगी। दूसरी तरफ बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 696.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 695.75 रुपये पर खुला। 702.35 रुपये और 693.90 रुपये के दायरे में कारोबार करने के बाद अंत में टीवीएस का शेयर 2.35 रुपये या 0.34% की बढ़त के साथ 698.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)
Add comment