साल 2016 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकबाले चालू वित वर्ष की समान अवधि में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) के शुद्ध लाभ 20.2% बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा 177.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 213.2 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी कुल आमदनी 3,765.5 करोड़ रुपये से 8.83% अधिक 4,098 करोड़ रुपये हुई। साथ ही कंपनी का एबिटा 26.6% वृद्धि के साथ 350.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.21% की बढ़ोतरी के साथ 8.6% हो गया।
दूसरी तरफ बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 725.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 730.90 रुपये पर खुला और 706.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब 3.05 बजे टीवीएस मोटर के शेयरों में 16.90 रुपये या 2.33% की कमजोरी के साथ 708.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2017)
Add comment