सालाना आधार पर विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की नवंबर कुल बिक्री में 21% बढ़त दर्ज की गयी।
नवंबर 2016 में बेचे गये 2,69,948 इकाइयों के मुकाबले 2017 की समान अवधि में कंपनी ने कुल 3,26,458 इकाइयाँ बेचीं। इनमें घरेलू बिक्री 1,54,523 इकाई से 16% बढ़त के साथ 1,79,835 इकाई और निर्यात 1,15,425 इकाई से 27% अधिक 1,46,623 इकाई रहा। बजाज ऑटो की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 2,37,757 इकाई से 11% बढ़ कर 2,63,970 इकाई रही।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 3,311.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 3,344.00 रुपये पर खुला और नीचे की ओर 3,293.00 रुपये तक फिसला। दोपहर 2 बजे के आस-पास बजाज ऑटो के शेयरों में 16.85 रुपये या 0.51% की कमजोरी के साथ 3,274.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2017)
Add comment