केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को अलग-अलग व्यापारों में कुल 2,035 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इनमें रेलवे में 1,769 करोड़ रुपये, बिजली उद्योग में 161 करोड़ रुपये, आवासीय योजना के लिए 30 करोड़ रुपये, केबल व्यापार में 63 करोड़ रुपये और सौर ऊर्जा व्यापार में 12 करोड़ रुपये का कार्य शामिल है। इससे केईसी इंटरनेशनल का शेयर भी आज 7% से अधिक मजबूत हुआ है। बीएसई में केईसी इंटरनेशनल का शेयर 347.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 368.55 रुपये पर खुला और 375.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 12 बजे के आस-पास केईसी इंटरनेशनल का शेयर 24.75 रुपये या 7.12% की मजबूती के साथ 372.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)
Add comment