लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को 3,376 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इनमें 1,226 करोड़ रुपये के ठेके विद्युत संचरण ऐंड वितरण व्यापार, 1,200 करोड़ रुपये के जल और प्रवाह उपचार व्यापार तथा शेष 950 करोड़ रुपये के कार्य कंपनी को बिल्डिंग और फैक्ट्रीज कारोबार में मिले हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,296.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,310.35 रुपये पर खुला और 1,330.00 रुपये के ऊपरी शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 32.65 रुपये या 2.52% की मजबूती के साथ 1,329.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)
Add comment