माइंडट्री (Mindtree) ने 26 अप्रैल को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
कंपनी ने इस दिन को पिछले वित्त वर्ष के लिए अंतरिम लाभांश, यदि हो, की घोषणा करने के लिए तय किया है।
उधर बीएसई में माइंडट्री का शेयर शुक्रवार को 25.90 रुपये या 3.22% की मजबूती के साथ 830.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 873.00 रुपये और निचला स्तर 435.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2018)
Add comment