सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के जनवरी-मार्च तिमाही शुद्ध लाभ में साल दर साल आधार पर 52% की गिरावट दर्ज की गयी।
कर्मचारी लागत 9,241 करोड़ रुपये से 80% बढ़ कर 16,654 करोड़ रुपये हो जाने से कंपनी का मुनाफा 2,718.180 करोड़ रुपये से घट कर 1,295.34 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि कोल इंडिया की कुल आमदनी 26,633 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.54% बढ़ कर 28,909 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि कोल इंडिया के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान से बेहद कमजोर रहे हैं।
कोल इंडिया का एबिटा 94% घट कर 195.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 13.92% से सिकुड़ कर 0.72% रह गया। जनवरी-मार्च में कंपनी का टैक्स क्रेडिट 156.1 करोड़ रुपये से घट कर 142 करोड़ रुपये का रहा।
उधर बीएसई में कोल इडिया का शेयर 284.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 285.45 रुपये पर खुला। कारोबार के बीच में इसने कमजोर नतीजों के कारण 276.75 रुपये तक डुबकी लगायी, मगर निचले स्तरों से वापसी भी की। अंत में कंपनी का शेयर 2.80 रुपये या 0.98% की कमजोरी के साथ 282.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 मई 2018)
Add comment