टीवीएस मोटर (TVS Motor) की कुल मई बिक्री में साल दर साल आधार पर 10% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने मई 2017 में 2,82,007 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में 3,09,865 वाहन बेचे। वार्षिक आधार पर ही टीवीएस मोटर की कुल दोपहिया वाहन बिक्री 8.2% अधिक 2,98,135 इकाई, घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री 2.4% बढ़ कर 2,46,231 इकाई, स्कूटरों की बिकवाली 11.9% बढ़त के साथ 95,879 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 7.4% ज्यादा 126,711 इकाई रही। इसके अलावा कंपनी के निर्यात में 53.2% और तिपहिया वाहनों की बिक्री में 78.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
उधर बीएसई में आज टीवीएस मोटर का शेयर 587.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 591.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 598.25 रुपये और निचला स्तर 584.00 रुपये रहा। कारोबार के अंत यह 10.40 रुपये या 1.77% की बढ़ोतरी के साथ 598.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)
Add comment