लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को 2,210 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को जल और प्रवाह उपचार कारोबार में 2,044 करोड़ रुपये और भारी सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यापार में 166 करोड़ रुपये का कार्य प्राप्त हुआ है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,343.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,340.00 रुपये पर खुला और सवा 10 बजे के आस-पास 1,354.40 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। ऊपरी स्तर से ही इसमें गिरावट आनी शुरू हुई और यह लाल निशान में पहुँच गया। थोड़ी वापसी के बाद सवा 12 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 3.65 रुपये या 0.27% की बढ़ोतरी के साथ 1,347.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2018)
Add comment