रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अमेरिकी कंपनी रेडिसिस (Radisys) को खरीदने के लिए करार किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज मोबाइल नेटवर्क में दूरसंचार कंपनियों द्वारा उपयोग की जाने वाली तकनीक की उत्पादक रेडिसिस के शेयरों को नकद 1.72 डॉलर प्रति की दर से खरीदेगी। ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स, कपड़ा, प्राकृतिक संसाधन, खुदरा और दूरसंचार कारोबार में सक्रीय रिलायंस इंडस्ट्रीज और रेडिसिस के सौदे के 2018 की अंतिम तिमाही तक पूरा होने की संभावना है, जिसके लिए रेडिसिस के शेयरधारकों सहित कई नियामकों की मंजूरी भी ली जानी है।
इस सौदे के संबंध में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के निदेशक आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने कहा है कि इस अधिग्रहण से 5जी, आओटी और ओपन सोर्स आर्किटेक्चर अडोप्शन क्षेत्रों में जियो के वैश्विक नवाचार और प्रौद्योगिकी नेतृत्व को गति मिलेगी।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सकारात्मक रुझान के साथ 28.25 रुपये या 2.99% की मजबूती के साथ 972.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,035.00 रुपये और तलहटी 686.05 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 30 जून 2018)
Add comment