
वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में विद्युत उत्पाद कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) के मुनाफे में 73.34% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 121.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 210.40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। वहीं इसकी कुल आमदनी 2,017.04 करोड़ रुपये से 30.17% बढ़ कर 2,625.26 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि मुनाफे में शानदार वृद्धि से हैवेल्स की प्रति शेयर आय (ईपीएस) में भी बढ़ोतरी हुई। कंपनी की ईपीएस 1.94 रुपये की तुलना में 73.71% अधिक 3.37 रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर ही 81.1% बढ़ कर 312.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 276 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 12% रहा।
इस बीच विद्युत उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु कारोबार 29.5% बढ़ कर 475.86 करोड़ रुपये, स्विचगियर आमदनी 13.6% अधिक 404.10 करोड़ रुपये और केबल व्यापार 4.2% की बढ़त के साथ 749.93 करोड़ रुपये का रहा। हालाँकि हैवेल्स की लाइटिंग और फिक्सचर आमदनी 5% घट कर 258.32 करोड़ रुपये रह गयी।
उधर बीएसई में हैवेल्स इंडिया से शेयर में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हैवेल्स का शेयर 562.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 565.00 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान यह 1,380.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 554.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में हैवेल्स 3.20 रुपये या 0.57% की कमजोरी के साथ 559.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)
Add comment