23 अगस्त को प्रमुख तकनीकी और इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में कंपनी का निदेशक समूह इक्विटी शेयरों की वापस खरीद (Buyback) के एक प्रस्ताव पर विचार करेगा। इससे पहले 11 अगस्त को लार्सन ऐंड टुब्रो ने 1,43,203 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया था।
कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर भाव में वृद्धि हुई। 1,232.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में कल यह 1,244.00 रुपये पर खुल कर 1,247.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 7.35 रुपये या 0.60% की बढ़त के साथ 1,240.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। गौरतलब है कि लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 1,469.60 रुपये तक चढ़ा और 1,114.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2018)
Add comment