लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को 1,394 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह ठेका जल संसाधन विभाग, मध्य प्रदेश सरकार से कुंडलिया सिंचाई परियोजना के लिए मिला है। लार्सन ऐंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन को एक ही ग्राहक से मिला यह चौथा ठेका है।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,342.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1,350.35 रुपये पर खुला और 1,356.35 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में 11.90 रुपये या 0.89% की वृद्धि के साथ 1,354.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2018)
Add comment