टीवीएस मोटर (TVS Motor) के अगस्त निर्यात में साल दर साल आधार पर 45% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने अगस्त 2017 में 45,604 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में 66,028 वाहनों का निर्यात किया। वार्षिक आधार पर ही टीवीएस मोटर की कुल बिक्री 3,17,563 इकाई से 8% बढ़ कर 3,43,217 इकाई रही। वहीं कंपनी कुल दोपहिया वाहन बिक्री 7% अधिक 3,30,076 इकाई, घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री 2% बढ़ कर 2,75,688 इकाई, स्कूटरों की बिकवाली 11% बढ़त के साथ 1,26,676 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 18% ज्यादा 1,31,743 इकाई रही। इसके अलावा कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री में 56% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जो कि 8,417 इकाई के मुकाबले 13,141 इकाई रही।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 3.70 रुपये या 0.66% की बढ़ोतरी के साथ 568.15 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 794.90 रुपये के ऊपरी भाव चढ़ा और 507.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2018)
Add comment