लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) से 81.30 करोड़ रुपये का ठेका मिलने से टेक्समो पाइप्स (Texmo Pipes) के शेयर में करीब 12.50% की उछाल आयी है।
टेक्समो पाइप्स को लार्सन ऐंड टुब्रो की चेन्नई इकाई से एचडीपीई पाइप का ठेका मिला है, जिसकी अवधि 9 महीने है।
बीएसई में टेक्समो पाइप्स का शेयर 24.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 26.90 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे यह 3.05 रुपये या 12.55% की तेजी के साथ 27.35 रुपये के भाव पर है। वहीं लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 0.13% की हल्की गिरावट के साथ 1,357.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)
Add comment