निजी क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) ने शुक्रवार को 3,042 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया है।
बैंक यह पूँजी 10 लाख रुपये प्रति वाले 30,420 बेसल -3 अनुपालन बॉन्ड जारी करके प्राप्त करेगा, जिन पर 9.11% की दर से ब्याज दिया जायेगा। ये बॉन्ड 15 सितंबर 2028 को मैच्योर होंगे, जबकि इन्हें बीएसई पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
दूसरी तरफ शुक्रवार को यस बैंक का शेयर बीएसई में 8.65 रुपये या 2.75% की बढ़त के साथ 323.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये और निचला स्तर 285.10 रुपये रहा है। इस समय आईटीसी की बाजार पूँजी 74,575.57 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2018)
Add comment