टीवीएस मोटर (TVS Motor) की सितंबर बिक्री में साल दर साल आधार पर 18% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने सितंबर 2017 में 3,59,850 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में 4,23,978 वाहन बेचे। वार्षिक आधार पर ही टीवीएस मोटर का निर्यात 50,971 इकाई से 20% बढ़ कर 61,192 इकाई रहा। वहीं कंपनी कुल दोपहिया वाहन बिक्री 17% अधिक 4,10,696 इकाई, घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री 18% बढ़ कर 3,61,136 इकाई, स्कूटरों की बिकवाली 17% बढ़त के साथ 1,42,562 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 16% ज्यादा 1,66,489 इकाई रही। इसके अलावा कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री में 48% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जो कि 8,996 इकाई के मुकाबले 13,282 इकाई रही।
दूसरी ओर सोमवार को बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 1.60 रुपये या 0.29% की बढ़ोतरी के साथ 555.60 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 794.90 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा और 507.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2018)
Add comment