डीमार्ट (Dmart) स्टोर ऋंख्ला की संचालक एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के निदेशक मंडल की बैठक 13 अक्टूबर को होने जा रही है।
उस बैठक में वाणिज्यिक पत्रों के जरिये पूँजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी दी जायेगी। उधर बाजार में मजबूती के बीच कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
बीएसई में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 1,331.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,330.00 रुपये पर खुला और 1,306.10 रुपये के निचला भाव तक गिरा। सवा 11 बजे के करीब एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में 8.40 रुपये या 0.63% की गिरावट के साथ 1,323.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 1,682.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 1,062.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 82,603.82 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)
Add comment