प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर (TVS Motor) के निदेशक मंडल की बैठक 23 अक्टूबर को होने जा रही है।
उस बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए अंतरिम लाभांश पर विचार कर सकता है। लाभांश की घोषणा होने पर 31 अक्टूबर को कंपनी ने भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
उधर बीएसई में आज टीवीएस मोटर के शेयर में कमजोरी आयी है। टीवीएस मोटर का शेयर 551.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 564.00 रुपये पर खुला, जो आज इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। 3.05 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 15.45 रुपये या 2.80% की गिरावट के साथ 536.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)
Add comment