प्रमुख दो-तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मोटरसाइकिल प्रदर्शनी में तीन वाहन पेश किये हैं।
इनमें टीवीएस आरआर 310 (TVS RR 310), टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS NTORQ 125) और टीवीएस आरटीआर 400 (TVS RTR 400) शामिल हैं। इस ऑटो प्रदर्शनी में वाहन पेश करके टीवीएस का इरादा अर्जेंटीना के वाहन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने का है।
टीवीएस आरआर 310 सुपर-प्रीमियम मोटरसाइकिल और टीवीएस एनटॉर्क 125 एक स्कूटर है, जिसे खास तौर से युवाओं के लिए तैयार किया गया है। एंटी-रिवर्स टॉर्क स्लिपर क्लच तकनीक से लैस आरटीआर 400 गतिशील और आक्रामक दिखने वाली मोटरसाइकिल है।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 519.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 519.70 रुपये पर खुला। शुरुआत में थोड़ी गिरावट के बाद इसका रुख ऊपर की ओर मुड़ गया, जिससे यह 529.05 रुपये तक चढ़ा। 2.40 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 6.70 रुपये या 1.32% की बढ़ोतरी के साथ 526.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)
Add comment