लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को कुल 1,329 करोड़ रुपये के तीन ठेके मिले हैं।
इनमें जल तथा प्रवाह उपचार व्यवसाय में 710 करोड़ रुपये, यातायात इन्फ्रा व्यापार में 481 करोड़ रुपये और स्मार्ट वर्ल्ड कम्युनिकेशन व्यापार में 320 करोड़ रुपये का कार्य शामिल है। ठेके मिलने की खबर का आज कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिला।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,332.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1,344.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान पौने 2 बजे के करीब 1,369.00 रुपये तक चढ़ा। सत्र के अंत में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 24.40 रुपये या 1.83% की वृद्धि के साथ 1,357.20 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में देखें तो कंपनी का शेयर 1,469.60 रुपये तक चढ़ा और 1,176.02 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। बता दें कि इस समय लार्सन ऐंड टुब्रो की बाजार पूँजी 1,90,309.34 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2018)
Add comment