प्रमुख दो-तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने बांग्लादेश में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (TVS Apache RTR 160 4V) लॉन्च की है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी बांग्लादेश में रेसिंग बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर ब्रांड की प्रमुख पेशकश होगी। इस बाइक में 1600 सीसी का दमदार इंजन है, जिससे अपाचे आरटीआर 160 4वी की टॉप स्पीड 113 किमी प्रति घंटा बनती है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से बांग्लादेशी बाजार में इस बाइक को डबल डिस्क वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।
इससे पहले हाल ही में टीवीएस मोटर ने अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में अंतरराष्ट्रीय मोटरसाइकिल प्रदर्शनी में तीन वाहन पेश किये थे। इनमें टीवीएस आरआर 310 (TVS RR 310), टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS NTORQ 125) और टीवीएस आरटीआर 400 (TVS RTR 400) शामिल हैं।
सकारात्मक खबर से टीवीएस मोटर के शेयर में भी मजबूती आयी है। बीएसई में कंपनी का शेयर 540.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 540.00 रुपये पर खुला। साढ़े 9 बजे तक सपाट रहने के बाद इसमें मजबूती आनी शुरू हुई। साढ़े 10 बजे के करीब टीवीएस मोटर का शेयर 4.80 रुपये या 0.89% की बढ़ोतरी के साथ 545.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)
Add comment