प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को 1,127 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी को धातुकर्म और सामग्री प्रबंधन कारोबार में 755 करोड़ रुपये के कार्य मिले हैं। इनमें हिंदुस्तान जिंक से मिला 15 लाख टन प्रति क्षमता वाले सीसा-जस्ता लाभकारी संयंत्र का निर्माण ठेका शामिल है। साथ ही लार्सन ऐंड टुब्रो की निर्माण इकाई को बिल्डिंग और फैक्ट्री कारोबार में 372 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
ठेके मिलने के बावजूद लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर आज दबाव में है। 1,429.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,435.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद शेयर का रुख नीचे की ओर रहा। 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 11.65 रुपये या 0.81% की कमजोरी के साथ 1,418.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर का शिखर 1,469.60 रुपये और निचला स्तर 1,176.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2018)
Add comment