सुबह साढ़े 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स में 587 अंकों की जोरदार गिरावट के बीच अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के शेयर भाव में 4.7% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
दरअसल रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) ने बिहार और झारखंड में परियोजनाओं के लिए अशोक बिल्डकॉन को 794.20 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।
अशोक बिल्डकॉन ने स्टोरी टेक सर्विसेज के साथ संयुक्त उद्यम में इन परियोजनाओं के लिए निविदा दाखिल की थी। परियोजनाओं में सड़क और पुल निर्माण, पटरी बिछाना, विद्युतिकरण, सिग्नलिंग और दूरसंचार कार्य शामिल है।
बीएसई में अशोक बिल्डकॉन का शेयर 120.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 120.80 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद 10 बजे शेयर में तीखी उछाल आयी, जिससे यह 127.55 रुपये तक ऊपर गया। इसके बाद करीब साढ़े 10 बजे अशोक बिल्डकॉन 5.70 रुपये या 4.74% की मजबूती के साथ 125.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)
Add comment