प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन (L&T Hydrocarbon) को सबसी7 (Subsea7) के साथ दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) से ठेके मिले हैं।
सबसी7 यूके की एक प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी है, जिसके साथ मिल कर एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन ने सऊदी अरामको से दो ठेके हासिल किये हैं।
ठेकों में सऊदी अरामको के जुल्फ और बेर्री परिसरों में तीन तेल उत्पादन डेक मैनिफोल्ड्स और सबसी पाइपलाइनों की इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और स्थापना शामिल हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,334.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 1,342.10 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,348.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 7.05 रुपये या 0.53% की बढ़त के साथ 1,341.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,88,044.75 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2019)
Add comment