प्रमुख दो-तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने बांग्लादेश में चार नये वाहन पेश किये हैं।
इनमें प्रीमियम मोटरसाइकिल टीवीएस आरटीआर 160 (TVS RTR 160) 4वी सिंगल डिस्क, 1255 सीसी वाली टीवीएस मैक्स 125 (TVS Max 125), 100 सीसी वाली टीवीएस मेट्रो स्पेशल एडिशन और उपयोगिता वाहन टीवीएस एक्सएल100 हेवी ड्यूटी 'आई-टच स्टार्ट' शामिल हैं।
टीवीएस मोटर के अनुसार ये उत्पाद अपने संबंधित सेगमेंट में ग्राहकों की बढ़ती माँग को लक्षित करेंगे। टीवीएस मोटर पूरे बांग्लादेश में टीवीएस ऑटो बांग्लादेश के माध्यम से अपने दोपहिया वाहनों का वितरण करती है।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 485.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़ोतरी के साथ 486.80 रुपये पर खुला। 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.08% की मामूली वृद्धि के साथ 485.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 23,063.10 करोड़ रुपये है।
अभी तक के सत्र में टीवीएस मोटर के शेयर का सर्वाधिक भाव 488.55 रुपये रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 693.40 रुपये और निचला स्तर 448.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2019)
Add comment