प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता माइंडट्री (Mindtree) के शेयर में 1% से ज्यादा की मजबूती है।
माइंडट्री ने घोषणा की है कि 17 अप्रैल को कंपनी का निदेशक मंडल पिछले वित्त वर्ष और इसकी अंतिम तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार करेगा। उसी बैठक में अंतरिम और / विशेष लाभांश (यदि हो) की घोषणा पर विचार किया जायेगा। साथ ही अंतिम लाभांश की सिफारिश भी की जायेगी।
निदेशक मंडल की ओर मंजूरी मिलने पर अंतरिम और / विशेष लाभांश के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 27 अप्रैल 2019 होगी।
दूसरी तरफ बीएसई में माइंडट्री का शेयर 959.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 967.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 973.35 रुपये तक चढ़ा है।
करीब 12.35 बजे माइंडट्री के शेयरों में 12.40 रुपये या 1.29% की वृद्धि के साथ 972.20 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,964.89 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,181.90 रुपये और निचला स्तर 752.60 रुपये रहा है।
इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में माइंडट्री के मुनाफे में 35.1% की वृद्धि दर्ज की गयी थी। कंपनी ने 141.5 करोड़ रुपये की तुलना में 191.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। साल दर साल आधार पर माइंडट्री की शुद्ध तिमाही आमदनी 1,377.7 करोड़ रुपये से 29.7% बढ़ कर 1,787.2 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही आधार पर माइंडट्री की आमदनी में 1.8% और मुनाफे में 7.3% की गिरावट आयी थी। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2019)
Add comment