सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) को श्री लंका रेलवे (Sri Lanka Railway) से 9.12 करोड़ डॉलर (करीब 635 करोड़ रुपये) का ठेका मिला है।
कंपनी को श्री लंका सरकार के परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाले श्री लंका रेलवे ने संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों सहित लगभग 128 किमी लंबाई के महो-ओमांथा से सिंगल लाइन ब्रॉड गेज ट्रैक को अपग्रेड करने की परियोजना सौंपी है।
इससे पहले इरकॉन ने श्री लंका में उत्तरी श्री लंका में पाँच उच्च मूल्य वाली रेलवे परियोजनाएँ पूरी की हैं, जिनका कुल मूल्य 64.5 करोड़ डॉलर है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर 8.55 रुपये या 2.14% की मजबूती के साथ 408.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,837.77 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 470.00 रुपये तक चढ़ा, जबकि 338.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2019)
Add comment