आज प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर (TVS Motor) के शेयर में 3% से मजबूती आयी है।
कंपनी की मई बिक्री में साल दर साल आधार पर 1% की गिरावट आयी है। कंपनी ने मई 2018 में 3,09,865 वाहनों के मुकाबले 2019 के समान महीने में 3,07,106 वाहन बेचे। इनमें टीवीएस मोटर का निर्यात 62,218 इकाई से 11% बढ़ कर 69,319 इकाई रहा।
वहीं टीवीएस मोटर की कुल दोपहिया वाहन बिक्री 1.2% गिरावट के साथ 2,94,326 इकाई, स्कूटरों की बिकवाली 95,879 इकाई से 2% बढ़ कर 98,202 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 13% अधिक 1,42,787 इकाई रही। इसके अलावा कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री में 9% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जो कि 11,730 इकाई के मुकाबले 12,780 इकाई रही।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज एक दम सपाट 479.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 499.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 12 बजे टीवीएस मोटर के शेयरों में 14.95 रुपये या 3.12% की बढ़ोतरी के साथ 494.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 23,469.30 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 604.00 रुपये और निचला स्तर 448.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2019)
Add comment