सुपरमार्केट श्रृंख्ला डी-मार्ट की संचालक एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने वाणिज्यिक पत्र (Commercial Paper) जारी किये हैं।
कंपनी ने मंगलवार को 11 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये। एवेन्यू सुपरमार्ट्स द्वारा जारी किये वाणिज्यिक पत्र 09 सितंबर 2019 को मैच्योर होंगे। इनके लिए रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने "क्रिसिल ए1+" रेटिंग जारी की है।
बीएसई में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 1,297.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह कमजोरी के साथ 1,291.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,305.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 4.20 रुपये या 0.32% की कमजोरी के साथ 1,293.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 80,694.12 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,696.15 रुपये और निचला स्तर 1,126.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2019)
Add comment