प्रमुख दो-तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने श्रीलंका में अपनी 100 सीसी वाली मोटरसाइकिल पेश की है।
कंपनी ने श्रीलंका में टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) उतारी है। बेहतर माइलेज वाली टीवीएस स्पोर्ट नेक्स्ट-जेन ग्राफिक्स और स्टाइल से लैस है।
ऑल गियर इलेक्ट्रिक स्टार्ट तकनीक से लैस टीवीएस स्पोर्ट आरामदायक 5 स्टेप एडजस्टेबल शॉक ऐब्सॉर्बर (रियर) और एक 100 सीसी ड्यूरलाइफ इंजन दिया गया है, जो 7.8 पीएस की ऊर्जा देता है। सुरक्षा के लिहाज मोटरसाइकिल में सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (एसबीटी) दिया गया है। एसबीटी एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम है, जो एक साथ फ्रंट और रियर ब्रेक को सक्रिय करता है।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 426.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 423.65 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 410.85 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
कारोबार के अंत में टीवीएस मोटर का शेयर 11.35 रुपये या 2.66% की गिरावट के साथ 415.40 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर टीवीएस मोटर की बाजार पूँजी 19,735.12 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 604.00 रुपये और निचला स्तर 404.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2019)
Add comment