रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) के बाद अनिल अंबानी समूह की रिलायंस पावर (Reliance Power) के लेनदारों ने इंटर-क्रेडिटर समझौते (आईसीए) पर हस्ताक्षर कर दिये।
इससे रिलायंस इन्फ्रा के बाद रिलायंस पावर को भी समाधान योजना लागू करने के लिए 180 दिनों की मोहलत मिल गयी है।
रिलायंस पावर के 100% (कुल 6) लेनदारों ने आईसीए पर हस्ताक्षर कर दिये हैं।
आरबीआई के नियमानुसार समाधान योजना के लिए ऋण मूल्य के 75% ऋणदाताओं और ऋणदाताओं की संख्या में से 60% का सहमत होना जरूरी होता है।
आईसीए से सभी ऋणदाताओं को सामूहिक रूप से कंपनी के ऋण के लिए एक समाधान तय करने की सुविधा देता है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में रिलायंस पावर का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 4.21 रुपये पर ही बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,180.96 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 39.25 रुपये और निचला स्तर 3.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2019)
Add comment