डी-मार्ट (D-Mart) नामक खुदरा सुपरमार्केट श्रृंख्ला संचालक एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के संस्थापक और प्रमोटर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा ली है।
न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों का पालन करने के लिए दमानी ने खुले बाजार में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के 62.3 लाख शेयर (0.99% हिस्सेदारी) बेच दिये हैं।
प्रमोटर और प्रमोटर समूह की जून 2019 तक एवेन्यू सुपरमार्ट्स में 81.20% हिस्सेदारी थी, जिसमें राधाकिशन दमानी भी शामिल हैं, जिनके पास कंपनी की 38.41% हिस्सेदारी थी। इस सौदे के बाद दमानी की कंपनी में 37.41% और प्रमोटरों की 80.20% हिस्सेदारी रह गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर शुक्रवार को 22.55 रुपये या 1.58% की मजबूती के साथ 1,452.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 90,670.11 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,696.15 रुपये और निचला स्तर 1,126.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2019)
Add comment