सुपरमार्केट श्रृंख्ला डी-मार्ट की संचालक एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने वाणिज्यिक पत्र (Commercial Paper) जारी किये हैं।
कंपनी ने शुक्रवार को 150 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये। एवेन्यू सुपरमार्ट्स द्वारा जारी किये वाणिज्यिक पत्र 06 दिसंबर 2019 को मैच्योर होंगे। इनके लिए रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने "क्रिसिल ए1+" रेटिंग जारी की है।
कंपनी के बोर्ड ने 12 जनवरी को 900 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। कल जारी किये वाणिज्यिक पत्र उसी का हिस्सा हैं।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 8.10 रुपये या 0.53% की मजबूती के साथ 1,529.80 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 95,472.44 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,696.15 रुपये और निचला स्तर 1,126.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2019)
Add comment