प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को अलग-अलग क्षेत्रों में कई ठेके मिले हैं।
कंपनी की निर्माण इकाई को झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जेयूआईडीसीओ) से धनबाद नगरपालिका निगम के तहत धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना चरण 2 के विस्तार और मजबूत करने के लिए ठेका मिला है। परियोजना में प्रति दिन 77 मिलियन क्षमता के लिए भंडार इन्फ्रास्ट्रक्चर, दो पानी के संयंत्रों का ट्रीटमेंट और 584 किमी लंबी पाइपलाइन का कार्य शामिल है।
वहीं लार्सन ऐंड टुब्रो जियोस्ट्रक्चर इकाई को पश्चिम बंगाल की सरकारी कंपनी पूर्वी बर्धमान और हुगली जिले में दामोदर नदी के बाढ़ सुरक्षा कार्यों और तटबंधों को मजबूत करने और भारत पेट्रोलियम से कृष्णापटनम में पत्थर के स्तंभों के निर्माण का कार्य मिला है।
लार्सन ऐंड टुब्रो ने इन ठेकों का मूल्य नहीं बताया है, मगर कहा है कि यह "सिग्निफिकेंट" श्रेणी के कार्य हैं। लार्सन ऐंड टुब्रो की अलग-अलग श्रेणियों में से "सिग्निफिकेंट" श्रेणी के ठेका का मूल्य 1,000 से 2,500 करोड़ रुपये के बीच का है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,423.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की कमजोरी के साथ 1,422.70 रुपये पर खुल कर 1,431.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है।
करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयरों में 2.95 रुपये या 0.21% की वृद्धि के साथ 1,426.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,00,199.83 करोड़ रुपये। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,606.70 रुपये और निचला स्तर 1,202.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2019)
Add comment