शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तीसरी तिमाही में जन स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 13% बढ़ा

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक के मुनाफे में 13% की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का मुनाफा 119 करोड़ रुपये से बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गई है।

 वहीं ब्याज से शुद्ध आय में 24% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 441 करोड़ रुपये से बढ़कर 548 करोड़ रुपये हो गई है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 3% की कमी आई है। प्रोविजन 166 करोड़ रुपये से घटकर 161 करोड़ रुपये रह गई है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 1% की वृद्धि देखने को मिली है। बैंक का सकल एनपीए (NPA) तिमाही आधार पर 2.44% से घटकर 2.19% हो गया है। नेट एनपीए 0.87% से घटकर 0.71% के स्तर पर आ गया है। बैंक का शेयर 0.47% चढ़ कर 458.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 14 फरवरी को एनएसई (NSE)और बीएसई (BSE) पर लिस्ट हुई है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक इश्यू प्राइस 414 रुपये के मुकाबले एनएसई पर 4.35% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुई है वहीं बीएसई पर भी 4.35% डिस्काउंट के साथ 396 पर लिस्ट हुई है।

(शेयर मंथन, 23 फरवरी, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"