जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक के मुनाफे में 13% की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का मुनाफा 119 करोड़ रुपये से बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गई है।
वहीं ब्याज से शुद्ध आय में 24% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 441 करोड़ रुपये से बढ़कर 548 करोड़ रुपये हो गई है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 3% की कमी आई है। प्रोविजन 166 करोड़ रुपये से घटकर 161 करोड़ रुपये रह गई है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 1% की वृद्धि देखने को मिली है। बैंक का सकल एनपीए (NPA) तिमाही आधार पर 2.44% से घटकर 2.19% हो गया है। नेट एनपीए 0.87% से घटकर 0.71% के स्तर पर आ गया है। बैंक का शेयर 0.47% चढ़ कर 458.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 14 फरवरी को एनएसई (NSE)और बीएसई (BSE) पर लिस्ट हुई है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक इश्यू प्राइस 414 रुपये के मुकाबले एनएसई पर 4.35% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुई है वहीं बीएसई पर भी 4.35% डिस्काउंट के साथ 396 पर लिस्ट हुई है।
(शेयर मंथन, 23 फरवरी, 2024)
Add comment