शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

श्रीराम फाइनेंस बोर्ड से हाउसिंग फाइनेंस कारोबार को बेचने को मंजूरी

श्रीराम फाइनेंस ने अपने हाउसिंग फाइनेंस सब्सिडियरी को बेचने का फैसला लिया है। कंपनी हाउसिंग फाइनेंस सब्सिडियरी को वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) को बेचेगी। यह सौदा 4630 करोड़ रुपये में होगा।

 इस बिक्री के बाद श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस एक स्वतंत्र कंपनी के तौर पर काम करेगी। सोमवार को नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी श्रीराम फाइनेंस के बोर्ड ने हाउसिंग फाइनेंस सब्सिडियरी को बेचने की मंजूरी दी। वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) यह अधिग्रहण अपनी सहयोगी मैंगो क्रेस्ट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Mango Crest Investment Ltd) के जरिए करेगी। इस प्रस्तावित अधिग्रहण की राशि 4630 करोड़ तय की गई है। इसके बदले श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड यानी एसएचएफएल (SHFL) के इक्विटी और कन्वर्टिबल इंस्ट्रूमेंट्स का अधिग्रहण होगा। इस सौदे को पूरा करने से पहले रेगुलेटरी मंजूरियां बाकी है। आपको बता दें कि श्रीराम फाइनेंस की एसएचएफएल में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी यानी ज्यादातर हिस्से पर अधिकार है। बाकी हिस्सा प्राइवेट इक्विटी फर्म वैलिएंट पार्टनर्स एल पी (वैलिएंट) (Valiant Partners L.P) मॉरिशस के पास है। इस सौदे के तहत वैलिएंट भी अपनी पूरी हिस्सेदारी वारबर्ग पिंकस को बेचेगी। आपको बता दें कि एसएचएफएल की मौजूदा मैनेजमेंट टीम जिसका नेतृत्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि सुब्रमम्यम के जिम्मे है, वो कारोबार को जारी रखेंगे। इस सौदे को पूरा करने के लिए एसएफएल (SFL), एसएचएफएल और वैलिएंट के लिए जे एम फाइनेंशियल, बार्कलेज और एवेंडस फाइनेंशियल एडसवाइजर्स के तौर पर काम करेंगे। श्रीराम फाइनेंस का शेयर 1.24% चढ़ कर 2330.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 14 मई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"