रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3275 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3258 और 3250 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3297 और फिर 3311 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3449 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3439 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3431 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3470 और 3490 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 737.30 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 733 और फिर 730 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 740 रुपये और 744 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13560 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13480 और उसके बाद 13425 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13640 रुपये पर और बाद में 13720 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 38800 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 38400 पर समर्थन मिलेगा और फिर 38180 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 39240 और 39600 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3535 रुपये था। आज इसे 3514 और उसके बाद 3488 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3554 और 3568 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2013)
Add comment