शेयर मंथन में खोजें

कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में पूरे दिन कमजोरी रहने की संभावना है। 
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3479.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3444 और 3404 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3491 और फिर 3506 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी रह सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3453 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3423 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3389 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3462 और 3471 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी रह सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 675.75 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 671 और फिर 666 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 677 रुपये और 678 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13365 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13275 और उसके बाद 13210 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13465 रुपये पर और बाद में 13520 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 35765 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35480 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35280 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 36040 और 36300 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) दिन-भर बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3409 रुपये था। आज इसे 3388 और उसके बाद 3372 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3424 और 3438 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2013)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"