रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3487 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3463 और 3421 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3515 और फिर 3543 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3418 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3404 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3378 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3430 और 3443 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 671.9 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 665 और फिर 661 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 673 रुपये और 675 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13295 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13235 और उसके बाद 13165 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13370 रुपये पर और बाद में 13460 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 35590 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35270 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35040 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35780 और 35980 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3424 रुपये था। आज इसे 3408 और उसके बाद 3388 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3448 और 3468 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2013)
Add comment