रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3478 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3448 और 3419 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3202-3520 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3440 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3387 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3370 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसे 3422 और 3437 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद सुधार के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 669.1 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 664 और फिर 659 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 671 रुपये और 672 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज शुरुआती दौर में कमजोरी के बाद इसमें मजबूती की उम्मीद है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13000 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12920 और उसके बाद 12820 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13065 रुपये पर और बाद में 13135 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) की शुरुआत भी कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। मंगलवार को यह 35320 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35080 पर समर्थन मिलेगा और फिर 34880 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35440-35540 रुपये पर बाधा है।
चना (Chana) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज शुरुआत में कमजोरी के बाद इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3396 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3374 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3356 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3416-3428 पर बाधा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2013)
Add comment