रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रहेगा।
हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3877 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3844 और 3816 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3912 और 3948 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3522 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3488 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3456 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए सबसे पहले 3546 और फिर 3580 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 709 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 706.40 और फिर 704 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए ऊपर की ओर 712 और 715 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज शुरुआती दौर में बिना किसी हलचल के बाद इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13335 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13210 और उसके बाद 13080 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर सबसे पहले 13440 रुपये पर और फिर 13580 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) की शुरुआत बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 35580 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35450 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35280 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35700 और 35940 रुपये पर बाधा है।
चना (Chana) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के बाद इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3661 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3640 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3612 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3684 और 3712 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2013)
Add comment