रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3820 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3788 और 3752 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3846 और फिर 3868 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3495 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3464 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3434 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3518 और 3532 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 705.60 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 702 और फिर 698 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 707.50 रुपये और 710 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13095 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12880 और उसके बाद 12780 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13200 रुपये पर और बाद में 13320 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में दिन भर बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 35500 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35340 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35180 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35680 और 35800 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3597 रुपये था। आज इसे 3574 और उसके बाद 3544 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3612 और 3628 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2013)
Add comment