रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3825 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3774 और 3710 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3852 और फिर 3872 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3454 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3438 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3421 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3464 और 3478 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 715.40 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 713 और फिर 709 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 717 रुपये और 718 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13030 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12925 और उसके बाद 12860 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13120 रुपये पर और बाद में 13220 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3182 रुपये था। आज इसे 3160 और उसके बाद 3132 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3212 और 3232 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 31 मई 2013)
Add comment