रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3755 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3725 और 3700 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3780 और फिर 3800 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज मजबूती के बाद इसमें कमजोरी के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3517 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3509 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3489 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3530 और 3545 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 639.9 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 692 और फिर 689 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 696 रुपये और 698 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13140 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13065 और उसके बाद 12980 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13215 रुपये पर और बाद में 13265 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें सुधार की उम्मीद है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3222 रुपये था। आज इसे 3184 और उसके बाद 3156 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3246 और 3264 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 06 जून 2013)
Add comment