रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3869 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3837 और 3816 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3890 और फिर 3912 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3534 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3526 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3518 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3544 और 3560 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 697.4 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 695 और फिर 693 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 699 रुपये और 701 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकती है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13165 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13065 और उसके बाद 12950 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13240 रुपये पर और बाद में 13320 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3273 रुपये था। आज इसे 3246 और उसके बाद 3218 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3298 और 3320 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 17 जून 2013)
Add comment