रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3672 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3644 और 3612 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3712 और फिर 3744 पर बाधा है।
सरसे (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3449 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3424 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3408 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3468 और 3494 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 685 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 682 और फिर 679 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 689.40 रुपये और 692 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13400 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13345 और उसके बाद 13275 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13485 रुपये पर और बाद में 13565 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) आज शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3140 रुपये था। आज इसे 3116 और उसके बाद 3088 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3164 और 3188 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 27 जून 2013)
Add comment