सोने (Gold) में खरीदारी के लिए करें थोड़ा इंतजार : अनुज गुप्ता
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता का मानना है कि इस समय सोने की चाल एक दायरे में अटक गयी है और आगे चल कर मुनाफावसूली उभर सकती है।
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता का मानना है कि इस समय सोने की चाल एक दायरे में अटक गयी है और आगे चल कर मुनाफावसूली उभर सकती है।
सर्राफा में सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी होने की संभावना है क्योंकि चीन में कोरोनावायरस महामारी से मृत्यु और संक्रमण में तेज उछाल के बाद निवेशकों द्वारा इक्विटी में बिकवाली और बुलियन में खरीदारी की गयी है।
एसएमसी ने कहा है कि अपने दैनिक रिपोर्ट में सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है क्योंकि अमेरिकी आर्थिक आँकड़ों के बेहतर रहने के सेंटीमेंट की भरपायी चीन में कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ते प्रकोप और अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव से होने के कारण आज सोने की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार करार को लेकर निवेशकों की सतर्कता के बीच आज सर्राफा की कीमतों में थोड़ी बढ़त देखी जा रही है।
कल की तेज गिरावट के बाद सर्राफा में निचले स्तर पर थोड़ी शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) होने की संभावना है।