मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (22 नवंबर) को बाजार में तीव्र रैली आने के साथ ही निफ्टी जहाँ 2.4% की उछाल के साथ 23907 के स्तर पर पहुँच गया और इसमें 557 अंकों की तेजी रही।
सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में रहे, जिसमें निफ्टी आईटी सूचकांक 3% की उछाल आयी। यह अमेरिका के मजबूत श्रम आँकड़ों से प्रेरित था, क्योंकि प्रारंभिक बेरोजगरी आँकड़ों में 6000 तक की गिरावट आयी। यह सात महीने का निचला स्तर है और यह दर्शाता है कि पिछले महीने की मंदी के बाद नवंबर में अमेरिका में रोजगार वृद्धि में तेजी आयी है।
ब्लू-चिप स्टॉक में निचले स्तरों पर खरीदारी आयी, जिससे रिलायंस समेत सूचकांक के विभिन्न दिग्गजों के भाव में निर्णायक बढ़त देखने को मिली। व्यापक बाजार ने भी आज की तेजी में साथ दिया, मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तकरीबन 1% का मुनाफा देखने को मिला।
विदेशी निवेशक शुद्ध विक्रेता बने हुए हैं और वे इस महीने में अब तक लगभग 40,000 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। विदेशी पूँजी के लगातार बाहर जाने की वजह से और डॉलर में नयी मजबूती दबाव की वजह से भारतीय रुपया रिकॉर्ड निम्न स्तरों तक टूट चुका है, क्योंकि निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक कटौती उम्मीद नहीं है।
सोमवार को बाजार महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों के साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध में नयी प्रगति समेत वैश्विक रुझानों पर प्रतिक्रिया देगा। कुल मिलाकर तिमाही नतीजों के मोर्च पर वित्त वष 2025 की दूसरी तिमाही में कारोबारी आय का स्कोरकार्ड कमजोर, मगर कमोडिटी को छोड़ दें, इसमें अनुमान के अनुमान वृद्धि हुई है।
उपभोग एक कमजोर बिंदु के रूप में उभरा है, जबकि बीएफएसआई के चुनिंदा क्षेत्र परिसंपत्ति-गुणवत्ता तनाव का सामना कर रहे हैं। कमजोर सरकारी खर्च (वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में स्थिर) के साथ-साथ अत्यधिक वर्षा ने भी माँग को प्रभावित किया।
चूँकि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में इनमें से ज्यादातर में स्वयं सुधार आ जायेगा, यहाँ से आगे बढ़ते हुए हम कारोबारी आय में रिकवरी की उम्मीद कर रहे हैं। हालाँकि निकट समय में हमें अस्थिरता जारी रहने का अनुमान है, जिसके लिए राज्य चुनाव परिणाम, एफआईआई की गतिविधि और वैश्विक भूराजनीतिक चिंताओं जैसे कारकों से प्रेरित होगी।
(शेयर मंथन, 22 नवंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment