कुमार चंदन, रांची : मैं रिलायंस इन्फ्रा (R Infra) या प्रोजोन इन टू (Prozonintu) के एक लाख शेयर खरीदना चाहता हूँ। किसमें जोखिम कम रहेगा?
ताजा स्थिति :
रिलायंस इन्फ्रा : मंगलवार 15 जून 2021 का बंद भाव 91.60 रुपये (4.99% ऊपर)
प्रोजोन इन टू : मंगलवार 15 जून 2021 का बंद भाव 48.60 रुपये (4.99% नीचे)
राजेश अग्रवाल, रिसर्च प्रमुख, एयूएम कैपिटल : हमारा मानना है कि ये दोनों ही बहुत अधिक जोखिम वाले निवेश हैं और इनसे बचना चाहिए, भले ही शेयर बाजार में इनके सस्ते मूल्यांकन, किसी बड़े नाम की ओर से खरीदारी, भाग्य बदलने वगैरह की कहानियाँ घूम रही हों।
हर तेज बाजार (bull market) में ऐसे शेयर दिखते हैं, जो बहुत लुभावने लगते हैं और उनके पक्ष में बहुत-सी सकारात्मक कहानियाँ फैली होती हैं। पर समझदार रणनीति यही है कि बुनियादी रूप से कमजोर शेयरों से सख्ती से दूर रहा जाये और अच्छी गुणवत्ता वाले शेयरों को ही चुना जाये। पूँजी की सुरक्षा करना निवेश का सबसे मूल-मंत्र है।
अस्वीकरण (Disclaimer): इस शेयर में हमारे या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 जून 2021)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)